अरुणाचल के नामसाई में सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2025

अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले से सुरक्षा बलों नेएक आईईडी बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि असम राइफल्स ने नियमित अभियान के दौरान प्योंग सर्कल के अंतर्गत आने वाले नांगटॉ गांव से शनिवार को आईईडी बरामद किया।

नामसाई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सांगे थिनले ने पीटीआई- को बताया कि असम राइफल्स ने विस्फोटक बरामद होने की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि आईईडी संभवतः पुराना है और सुरक्षा बल इसकी जांच कर रहे हैं।

थिनले ने कहा कि बम निरोधक दस्ता बरामद आईईडी को निष्क्रिय कर देगा। एसपी ने कहा कि अगले महीने होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर नामसाई जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी