इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन के दौरान ‘कारतूसों’ के बिना तैनात थे सुरक्षाकर्मी : पाक सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2024

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा हत्याओं के आरोपों को रविवार को खारिज कर दिया।

मंत्रालय ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को ‘‘बिना कारतूस’’ तैनात किया गया था। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 24 नवंबर को इस्लामाबाद में सत्ता के केंद्र डी-चौक पर धरना देने के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।

पार्टी ने दावा किया कि मंगलवार रात सुरक्षा बलों द्वारा कथित गोलीबारी के कारण उसके कई समर्थक मारे गए। गृहमंत्री ने विरोध प्रदर्शन के संबंध में एक विस्तृत बयान जारी किया, जिसमें पीटीआई द्वारा अपने कार्यकर्ताओं की हत्याओं के दावे को खारिज किया गया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘पुलिस और रेंजर्स वाली एलईए (कानून प्रवर्तन एजेंसियां) को इस हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बिना कारतूसों के तैनात किया गया, जबकि सेना न तो इन उपद्रवियों के साथ सीधे टकराव में आई और न ही दंगा नियंत्रण के लिए उसकी सेवा ली गई।

प्रमुख खबरें

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत

New Year Traditions । इन देशों में बड़े अनोखे तरीकों से किया जाता है नए साल का स्वागत

शीश महल पर CAG रिपोर्ट, प्रदूषण पर प्रस्ताव, 5 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में क्या रहने वाला है खास?

Tamil Nadu में बदलेगा सियासी समीकरण? मेघवाल बोले- DMK फेल, NDA की होगी Grand Victory