श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति में सुधार, शांति बनाए रखने के लिए सभी उपाय किए गए: सीआरपीएफ महानिरीक्षक

By रेनू तिवारी | Nov 22, 2025

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के श्रीनगर सेक्टर के महानिरीक्षक (आईजी) पवन कुमार शर्मा ने शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय का हवाला देते हुए कहा कि श्रीनगर में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है और अधिकारियों ने शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। समग्र सुरक्षा परिदृश्य पर एक प्रश्न के उत्तर में शर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब: सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘श्रीनगर और अन्य इलाकों में हरसंभव सुरक्षा उपाय किए गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि शहर और आसपास के इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है और बल जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय करके ‘‘अच्छा काम कर रहा है’’।

इसे भी पढ़ें: 37 साल के उभरते पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार और इंडस्ट्री हैरान

उनकी यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ‘काउंटर-इंटेलिजेंस’ शाखा द्वारा एक डॉक्टर से जुड़ी आतंकी साजिश मामले में घाटी में कई जगहों पर की गई छापेमारी के कुछ दिन बाद आई है। अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल या दिल्ली विस्फोट मामले से जुड़ी नहीं थी तथा यह श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में की गई।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील