पंजाब: सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद

drug smuggling gang
ANI
Renu Tiwari । Nov 22 2025 3:08PM

पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (एएनटीएफ) ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी तस्करी करने वाले गिरोह का शनिवार को भंडाफोड़ किया और 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (एएनटीएफ) ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी तस्करी करने वाले गिरोह का शनिवार को भंडाफोड़ किया और 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने बताया कि हेरोइन की बरामदगी के सिलसिले में कपूरथला जिले के रहने वाले संदीप सिंह उर्फ ​​सीपा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा, “मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत मिली।

इसे भी पढ़ें: 37 साल के उभरते पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार और इंडस्ट्री हैरान

पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।” यादव के मुताबिक, एएनटीएफ ने खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में हेरोइन बरामद की है।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में माघ मेले की तैयारी ज़ोरों पर, सीएम योगी ने संगम पर किया पूजन

उन्होंने बताया कि यह खेप पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन वाले तस्करों ने भेजी थी। यादव के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी संदीप के खिलाफ पहले से ही मादक पदार्थ से संबंधित पांच मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि संदीप हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़