कावानाह के नाम की पुष्टि के लिये सीनेट में होगा प्रक्रियागत मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2018

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन नेतृत्व उच्चतम न्यायालय के लिए नामित किए गए ब्रेट कावानाह के नाम की पुष्टि की प्रक्रिया की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कावानाह के नाम की पुष्टि के लिए शुक्रवार को प्रक्रियागत मतदान होना है और उसके अगले दिन सदन में अंतिम मतदान होगा।

सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पसंद कावानाह के नाम पर बहस खत्म करने की दिशा में आगे बढ़े। कावानाह पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वह कई दशकों में उच्चतम न्यायालय के सबसे विवादित उम्मीदवार हैं। मैक्कोनेल ने घोषणा की कि एफबीआई बुधवार को अपनी बहु प्रतीक्षित अनुपूरक जांच रिपोर्ट के साथ पेश करेगी।

इस रिपोर्ट की मांग डेमोक्रैट और कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने की थी। वे नामित व्यक्ति का और पूर्ण मूल्यांकन चाहते थे। मैक्कोनेल ने सीनेट में कहा, "शुक्रवार के मतदान से पहले सदस्यों के पास पूरक सामग्री की समीक्षा करने और जानकारी प्राप्त करने के लिए पर्याप्त समय होगा।" अगर कावानाह शुक्रवार को प्रक्रियागत बाधा पार कर लेते हैं तो शनिवार को उनके नामांकन की पुष्टि के लिये अंतिम मतदान होगा। 

 

प्रमुख खबरें

छेड़छाड़ के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सच्चाई सामने आने का विश्वास जताया

Aam Aadmi Party के प्रचार गीत को Election Commission ने मंजूरी दी

Rajasthan: प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिवार वालों ने उसके पति की पिटाई की और उसकी नाक काट दी

अज्ञात हमलावरों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मामले के जांच में जुटी