इंदौर में कोविड-19 से वरिष्ठ डॉक्टर की मौत, अब तक तीन चिकित्सकों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

इंदौर। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आये एक डॉक्टर की मौत हो गयी है। इसके साथ ही, जिले में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 110 पर पहुंच गयी है जिनमें तीन चिकित्सक शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद 67 वर्षीय डॉक्टर शहर के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती थे। उन्होंने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद वरिष्ठ डॉक्टर की जान नहीं बचायी जा सकी। उन्होंने बृहस्पतिवार शाम अस्पताल में आखिरी सांस ली। 

इसे भी पढ़ें: प्रदेश को कोरोना का कहर देने वाले कमलनाथ का बयान झूठा और दुर्भाग्यपूर्ण : विष्णुदत्त शर्मा 

डा. जड़िया ने बताया कि कोविड-19 से दम तोड़ने वाले जनरल फिजिशियन निजी प्रैक्टिस करते थे। हालांकि, जब वह कोविड-19 की जद में आये, तब शहर में इस महामारी का संक्रमण रोकने के उपाय के तहत निजी क्लिनिक चलाये जाने पर रोक लगी थी। सीएमएचओ ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि वरिष्ठ डॉक्टर कोविड-19 से किस तरह संक्रमित हुए थे। जिले में गुजरे डेढ़ महीने के दौरान 62 वर्षीय जनरल फिजिशियन और 65 वर्षीय आयुर्वेद चिकित्सक की भी कोविड-19 से मृत्यु हो चुकी है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कोविड-19 का प्रकोप बरकरार रहने के कारण इंदौर जिला ‘रेड जोन’ में बना हुआ है। जिले में इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,850 पर पहुंच गयी है। इनमें से 110 मरीजों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान