वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सत्पथी का 56 वर्ष की उम्र में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2019

भुवनेश्वर। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सत्पथी का रविवार को देर रात निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। रात करीब साढ़े 12 बजे अस्पताल ले जाते समय सत्पथी का निधन हो गया। 20 साल पहले उन्हें बोन मैरो (अस्थि मज्जा) कैंसर का पता चला था, जो तीन साल पहले फिर से उभरकर सामने आ गया। उन्होंने बताया कि पिछले साल सत्पथी ने रेडिएशन थेरेपी करायी थी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सत्पथी के निधन पर शोक जताया और उन्हें उच्च मानक पेशेवर मूल्यों वाला अनुभवी पत्रकार बताया।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह, सोनिया गांधी सहित कई नेताओं ने राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि दी

पटनायक ने कहा कि विभिन्न मीडिया घरानों में अपनी सेवा के दौरान सत्पथी ने मुद्दों को पेश करने में उल्लेखनीय बुद्धिमत्ता एवं सूझबूझ का परिचय दिया। सत्पथी ने शहर के एक अंग्रेजी दैनिक में बतौर संवाददाता अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और वह ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ के भुवनेश्वर संस्करण के रेजिडेंट एडिटर बने। वह अविवाहित थे। सत्पथी को श्रद्धांजलि देने के लिये कई पत्रकार एवं नौकरशाह उनके सत्य नगर आवास पर पहुंचे। सत्पथी कटक के रहने वाले थे। राजनीतिक रिपोर्टिंग के अलावा सत्पथी अर्थशास्त्र एवं कारोबार के क्षेत्र में भी गहन ज्ञान के लिये प्रख्यात थे। वह भुवनेश्वर में पत्रकारिता स्कूल से भी जुड़े थे।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान