मणिपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सोशल मीडिया पर दी धमकी , जांच शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2025

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में तैनात मणिपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को सोशल मीडिया मंच पर धमकी दी गई है जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा, एक घटना सामने आई है जिसमें चुराचांदपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी और उनके परिवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऑनलाइन धमकी दी गई।

बयान के अनुसार, मामला दर्ज करके अपराधियों की पहचान करके कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इसमें कहा गया है, पुलिस अधिकारियों के कानूनी कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने या उन्हें धमकाने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने पूर्वोत्तर राज्य के लोगों से भी ‘ऐसी गैरकानूनी ऑनलाइन सामग्री को साझा या प्रसारित ना करने’ का अनुरोध किया है। पुलिस ने कहा कि ‘‘दहशत फैलाने या धमकी देने के लिए सोशल मीडिया मंच का दुरुपयोग करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी