सेंसेक्‍स 40 अंक हुआ कमजोर, निफ्टी में मामूली तेजी के साथ शेयर बाजार बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2022

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स 40 अंक कमजोर हुआ है. वहीं निफ्टी में मामूली तेजी रही और यह 18700 के पार बंद हुआ है. BSE Sensex 33.9 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,834.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने कहा भारत को अव्वल अर्थव्यवस्था बनाने में नागरिकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण

NSE Nifty 4.95 अंक यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 18,701.05 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. सेक्टोरल इंडिसेज की बात की जाए तो ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. दूसरी ओर, पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट और मेटल स्टॉक में लिवाली देखने को मिली. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडिसेज  बंद हुए.

प्रमुख खबरें

America में नेब्रास्का और आयोवा में तूफान से इमारतें ढहीं, कई लोग हुए घायल

Israel पर हमास के हमले में अपने कर्मियों की संलिप्तता के आरोपों की जांच कर रहा है UN

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर