स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट जारी, सेंसेक्स 336 अंक और नीचे आया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2019

 मुंबई। प्रमुख एशियाई बाजारों से नरमी के संकेतों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिल बुधवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स 336 अंक से ज्यादा गिरकर 36,108.47 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध के समाधान में अड़चान की चिंता और और वैश्विक आर्थिक वृद्धि के आगे नरम पड़ने के अनुमानों से प्रमुख एशियाई बाजार प्रभावित हुए।

 

दोपहर बाज यूरोपीय बाजारों में शुरूआती गिरावट के संकेतों से बिकवाली का दबाव बढ़ गया था। निवेशकों ने वैश्विक संकेतों को देखते हुए अपने दाव हल्के कर रखे थे। बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 336.17 अंक यानी 0.92 प्रतिशत घटकर 36,108.75 अंक पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और रुपये में मजबूती के चलते सेंसेक्स की शुरूआत 36,494.12 अंक पर मजबूती के साथ हुई और दिन में कारोबार यह एक समय 36,521.47 अंक तक चढ़ गया था। 

 

यह भी पढ़ें: गरीब और वंचितों के लिए पीएफएस ने प्रस्तुत किए मोबाइल हैल्थ क्लीनिक

 

अंत में सेंसेक्स 336.17 अंक या 0.92 प्रतिशत गिर कर 36,108.75 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 134.32 अंक गिरा था। एनएसई निफ्टी भी 91.25 अंक यानी 0.84 प्रतिशत घटकर 10,831.50 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 10,811.95 अंक से 10,944.75 अंक के बीच बना रहा।

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America