शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,200 से नीचे फिसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2021

मुंबई। देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 500 अंक से ज्यादा नीचे चला गया। सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। कारोबार की शुरुआत में 501 अंक गिरने के बाद बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 436.36 अंक यानी 0.97 प्रतिशत गिरकर 47,242.44 अंक पर रहा।इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 130.10 अंक यानी 0.91 प्रतिशत गिरकर 14,166.30 अंक पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: बिहार में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का निशुल्क टीकाकरण: नीतीश कुमार

बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बेंक का शेयर सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत नीचे रहा।इसके बाद एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एचयूएल, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, टेक महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही। इसके विपरीत डा. रेड्डीज लैब, सन फार्मा, ओएनजीसी, इन्फोसिस और एचडीएफसी के शेयरों में लाभ दर्ज किया गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 22,91,428 पर पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: सीरिया में दागी गयी मिसाइल, बदले की कार्रवाई में इजराइल ने उठाया बड़ा कदम

इससे पहले यह संख्या 21,57,538 पर थी। इससे पहले मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 243.62 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 47,705.80 अंक पर बंद हुआ था।वहीं निफ्टी 63.05 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 14,296.40 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को ’राम नवमी’ के अवसर पर शेयर बाजारों में अवकाश रहा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बेंचमार्क का भाव 0.40 प्रतिशत गिरकर 65.06 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha election 2024: क्या नीतीश के सहारे बिहार में इस बार भी बन पाएगी BJP की बात?

BJP की विचारधारा बंगाल के लोगों से मेल नहीं खाती : Mamata Banerjee

Heera Mandi । मल्लिका जान के किरदार ने कर दिया था Manisha Koirala को पागल, भारत छोड़कर अभिनेत्री को भागना पड़ा था Switzerland

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में विजयी बढत लेना चाहेगी भारतीय महिला टीम