शुरूआती कारोबार में 116 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2018

मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच अधिकांश समूहों में लिवाली होने से सेंसेक्स 42 अंक की गिरावट में खुलने के बाद आज शुरूआती कारोबार में बढ़त बनाने में कामयाब रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 116.29 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की मजबूती लेकर शुरूआती कारोबार में 35,690.84 अंक पर रहा। पिछले दिवस यह 70.85 अंक कमजोर रहा था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरूआती कारोबार में 33.65 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,783.40 अंक पर रहा। कारोबारियों के मुताबिक विदेशी बाजारों में मिश्रित रुख तथा ताजा लिवाली के कारण निवेशकों में भरोसा लौटा। एफएमसीजी को छोड़ सारे समूहों के शेयर सकारात्मक रहे। ।

 

विदेशी स्तर पर एशियाई बाजारों में शुरूआती कारोबार में जापान का निक्की 0.67 प्रतिशत की बढ़त में रहा। हांग कांग का हैंग सेंग 0.30 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.68 प्रतिशत की गिरावट में रहे। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.75 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज