हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों उछले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2021

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक समय 300 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज करने के बाद 260.39 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 50,004.71 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 81.50 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 14,757.20 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी करीब छह फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे थी। इसके बाद एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक जैसी कंपनियां रहीं।

इसे भी पढ़ें: पुणे के एक कारोबारी समूह में आयकर विभाग का छापा,जब्त किये 335 करोड़ अघोषित आय

दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी जैसे शेयर गिरावट में रहे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,145.44 अंक यानी 2.25 प्रतिशत गिरकर 49,744.32 अंक पर और निफ्टी 306.05 अंक यानी 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,675.70 अंक पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) कई दिनों की लिवाली के बाद शुद्ध बिकवाल बन गये। उन्होंने सोमवार को 893.25 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की। दोपहर के कारोबार में एशियाई बाजार मिश्रित चल रहे थे। चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में चल रहा था। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.38 फीसदी बढ़कर 65.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

प्रमुख खबरें

बहन कर सकती है बगावत! BJP का दावा, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को हाशिये पर डाल रहा है राहुल कैंप

चीन का नया चंद्रमा मिशन, देशों के एक साथ काम करने का एक दुर्लभ उदाहरण

CBI ने Income Tax Officer को चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

Czar Kasparov Taunt on Rahul Gandhi | एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में शामिल होते हुए नहीं देख सकता, शतरंज के महारथी खिलाड़ी का राहुल गांधी पर तंज