इन कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार हुआ गदगद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2020

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 151 अंक चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13,300 अंक के स्तर को पार कर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 45,245.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद कुछ नीचे आया। बाद में यह 150.78 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45,230.33 अंक पर कारोबार कर रह था। इसी तरह निफ्टी भी 48.35 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,306.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: Facebook ने हिंसा फैलाने वाली सामग्री की निगरानी के लिए किया स्वतंत्र बोर्ड का गठन

एक समय निफ्टी भी 13,310.85 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया। आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, टाइटन, कोटक बैंक, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर नुकसान में थे।

प्रमुख खबरें

Punjab: अमृतसर सतर्कता ब्यूरो के एसएसपी कदाचार के आरोप में निलंबित

Delhi में हवा ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना

अवमानना की कार्यवाही के लिए सर्वोच्च अधिकारी उत्तरदायी होगा : Allahabad High Court