एग्जिट पोल देख शेयर बाजार में छाई खुशियां, निफ्टी-सेंसेक्स में भारी उछाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2019

मुंबई। मतदान समाप्त होने के बाद जारी एक्जिट पोल में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को बहुमत मिलने के अनुमान सामने आने के बाद आज कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 942 अंक से अधिक उछल गया। वहीं विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 79 पैसे मजबूत हो गया। कारोबार की शुरुआत में एक समय सूचकांक 962 अंक तक चढ़ गया था। हालांकि, उसके बाद मुनाफा वसूली से इसमें कुछ गिरावट आ गई।

इसे भी पढ़ें: को-लोकेशन मामले में SEBI के आदेश को चुनौती देगा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

इसी प्रकार व्यापक आधार वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) भी शुरुआती कारोबार में 203 अंक बढ़ गया। इस दौरान सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वालों में मारुति लिमिटेड, लार्सन एण्ड टुब्रो, स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक और वेदांता के शेयर मूल्य में चार प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। इसके विपरीत बजाज आटो, इन्फोसिस और एचसीएल टैक्नालाजीज के शेयरों में दो प्रतिशत तक की गिरावट रही। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 204 अंक टूटा, निफ्टी 11,200 अंक से नीचे आया

आम चुनावों के दौरान सात चरणों में पूरे हुये मतदान के समाप्त होने के बाद रविवार को जारी ज्यादातर एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राजग की सरकार के फिर से सत्ता में लौटने के अनुमान जारी होने और गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद से शेयर बाजार में आज शुरुआत तेजी के साथ हुई। सात चरणों में हुये मतदान के परिणाम 23 मई को आयेंगे।

प्रमुख खबरें

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?

गाजा विरोध प्रदर्शन के कारण ग्रेजुएशन सेरेमनी किया रद्द, कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन