वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2020

मुंबई। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस की वजह से पड़ने वाले प्रभाव के बीच मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे रुख के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150 अंक तक चढ़ने के बाद 34.62 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान के साथ 40,328.61 अंक पर कारोबार कर रहा था।  इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 17.15 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 11,812.25 अंक पर आ गया। 

इसे भी पढ़ें: सेबी समिति की संबद्ध पक्षों के बीच लेन-देन से जुड़े नियमों में व्यापक बदलाव की सिफारिश

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक में सबसे अधिक गिरावट आई। सनफार्मा, टाइटन, टेक महिंद्रा और बजाज आटो के शेयर भी नुकसान में थे।  वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर लाभ में थे। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 806.89 अंक या 1.96 प्रतिशत के नुकसान से 40,363.23 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 251.45 अंक या 2.08 प्रतिशत के नुकसान से 11,829.40 अंक पर बंद हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: एनडीटीवी के प्रवर्तकों ने सेबी के नोटिस को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी

Income Tax का नया सिस्टम सही है या पुराना, समझिये आर्थिक विशेषज्ञ Aakash Jindal से

 

प्रमुख खबरें

World AIDS Vaccine Day 2024: हर साल 18 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे, जानिए क्या है इतिहास

Afghanistan में गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत

Delhi में तीन स्थानों पर लगी भीषण आग, कोई हताहत की सूचना नहीं

Himachal में चार लोकसभा सीट के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में