हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सभी सेक्टर्स में आई तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2020

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी हुई। इस दौरान सेंसेक्स ने 44,825.37 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ और खबर लिखे जाने तक 242.76 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 44,765.78 पर था। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 76.25 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,131.40 पर था। इससे पहले निफ्टी ने रिकॉर्ड 13,145.85 के स्तर को छुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की बढ़त ओएनजीसी में हुई।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ विमानन कंपनियों की वित्तीय चुनौती बढ़ी

इसके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक में भी तेजी थी। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस लाल निशान में काम कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 445.87 अंक या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,523.02 के उच्च स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 128.70 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 13,055.15 पर बंद हुआ। इस तरह निफ्टी पहली बार 13,000 के ऊपर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 4,563.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

अब सैनिक चला सकेंगे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, पर लाइक-कमेंट करने पर रहेगी पाबंदी

नए साल 2026 में घर में सकारात्मकता का वास, इन 5 वास्तु उपायों से दूर होंगी सारी नकारात्मकता

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन