हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सभी सेक्टर्स में आई तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2020

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी हुई। इस दौरान सेंसेक्स ने 44,825.37 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ और खबर लिखे जाने तक 242.76 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 44,765.78 पर था। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 76.25 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,131.40 पर था। इससे पहले निफ्टी ने रिकॉर्ड 13,145.85 के स्तर को छुआ। सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की बढ़त ओएनजीसी में हुई।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ विमानन कंपनियों की वित्तीय चुनौती बढ़ी

इसके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक में भी तेजी थी। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस लाल निशान में काम कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 445.87 अंक या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,523.02 के उच्च स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 128.70 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 13,055.15 पर बंद हुआ। इस तरह निफ्टी पहली बार 13,000 के ऊपर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 4,563.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज