सेंसेक्स 52 हजार के पार, बैंकिंग शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2021

मुंबई। वैश्विक बाजारों की तेजी के बीच बैंकिंग व वित्तीय शेयरों में मजबूती आने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार नये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गये। बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 515.40 अंक यानी एक प्रतिशत की तेजी रही और यह 52,059.70 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 135.90 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,299.20 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत की तेजी रही।

इसे भी पढ़ें: TVS ने नेपाल में लॉन्‍च की NTORQ 125 Race स्‍कूटर, जानिए इसके दमदार फीचर्स

इसके बाद एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी तेजी में चल रहे थे। इनके विपरीत ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, सन फार्मा और टीसीएस के शेयर गिरावट में चल रहे थे। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 12.78 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,544.30 अंक पर और निफ्टी 10 अंक यानी 0.07 प्रतिशत फिसलकर 15,163.30 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को एफपीआई ने 37.33 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। एशियाई बाजार दोपहर के कारोबार में बढ़त में चल रहे थे। इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव