शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,000 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2022

मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रूख के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 498.77 अंक बढ़कर 54,249.74 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 149.7 अंक चढ़कर 16,139.50 पर था। सेंसेक्स में टाइटन, पॉवर ग्रिड, एम एंड एम, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, मारुति सुजुकी इंडिया और भारती एयरटेल में गिरावट हुई।

इसे भी पढ़ें: मजबूत वैश्विक रुख से सेंसेक्स 327 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 अंक के पार

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, सियोल और शंघाई के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार बुधवार को लाभ के साथ बंद हुए। पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 616.62 अंक यानी 1.16 प्रतिशत उछलकर 53,750.97 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 178.95 अंक यानी 1.13 प्रतिशत के लाभ के साथ 15,989.80 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 330.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Prajwal Revanna Sex Scandal: अपहरण मामले में फंसे प्रज्वल के पिता, एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

20 साल बाद संजय निरुपम की हुई घर वापसी, महायुति को कितना होगा फायदा?