हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, 200 अंकों से ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी 9,350 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2020

मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक बढ़ गया। इस दौरान मई डेरिवेटिव के निपटारे से पहले ओएनजीसी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 31,899.31 के उच्च स्तर को छूने के बाद 259.92 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 31,865.14 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 81.20 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 9,396.15 अंक पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: सीएसआईआर और रिलायंस की हुई साझेदारी, बनाएंगे आरटी-एलएएमपी टेस्टिंग किट

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में देखने को मिली। इसके अलावा टाटा स्टील, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एमएंडएम, आईटीसी, इंफोसिस, बजाज ऑटो, टीसीएस और एचसीएल टेक में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 995.92 अंक या 3.25 प्रतिशत बढ़कर 31,605.22 पर, जबकि निफ्टी 285.90 अंक या 3.17 प्रतिशत बढ़कर 9,314.95 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक सकल आधार पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को पूंजी बाजार में 334.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

Pakistan ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है, फारूक अब्दुल्ला की चेतावनी- भारत ने PoK पर नजर डाली तो एटम बम गिरेगा

Bihar: चुनाव के बीच अनंत सिंह को मिल गई 15 दिनों की पैरोल, ललन सिंह के लिए किया प्रचार, तेजस्वी का JDU पर वार

भारत और घाना के बीच हुई सहमति, अब दोनों देश कर सकेंगे यूपीआई ट्रांसफर

Assam में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक लेकिन महिला प्रत्याशियों की संख्या में गिरावट