बाजार ने की बढ़त के साथ शुरूआत, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020

मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक चढ़ गया। कारोबार के शुरुआती दौर में 30- शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 211.55 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 35,173.07 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 10,369.75 अंक पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: G-20 देशों ने अक्टूबर 2019 के मध्य से मई 2020 के मध्य तक 154 नये व्यापार और व्यापार संबंधित उपाय किये

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत की बढ़त टाटा स्टील में दर्ज की गई। इसके बाद एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एण्ड टुब्रो, स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई। इसके विपरीत टीसीएस, सन फार्मा, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में गिरावट रही। इससे पिछले सत्र में बीएसई का मापक माना जाने वाला सेंसेक्स 209.75 अंक यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 34,961.52 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 70.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत घटकर 10,312.40 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,937.06 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। बाजार के अस्थाई आंकड़ों में यह बताया गया है।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut