सेंसेक्स का दमदार रिकॉर्ड, शुरुआती कारोबार में 41,800 के पार पहुंचा स्तर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2019

मुंबई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली जारी रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक जैसे बड़े शेयरों की तेजी के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक समय 41,809.96 अंक पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है। हालांकि बाद में यह कुछ नरम हुआ और 102.51 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,776.43 अंक पर चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स, निफ्टी दोपहर तक के कारोबार में नई रिकॉर्ड ऊंचाईयों पर

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 22.70 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,284.65 अंक पर चल रहा था। एक समय यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 12,284.65 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सर्वाधिक 2.91 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एलएंडटी और बजाज फाइनेंस में भी बढ़त रही।

इसे भी पढ़ें: हरे निशान पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी ने भी तोड़े सारे रिकॉर्ड

इनसे इतर, वेदांता, कोटक बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.97 प्रतिशत तक की गिरावट रही। बृहस्पतविार को सेंसेक्स 115.35 अंक की तेजी के साथ 41,673.92 अंक पर और निफ्टी 38.05 अंक मजबूत होकर 12,259.70 अंक पर बंद हुआ था। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने बृहस्पतिवार को 739.43 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 493.95 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे। इस बीच कच्चा तेल का वायदा 0.11 प्रतिशत उछलकर 66.61 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई