सेंसेक्स, निफ्टी दोपहर तक के कारोबार में नई रिकॉर्ड ऊंचाईयों पर

sensex-nifty-reach-new-record-highs-till-midday
[email protected] । Dec 19 2019 2:58PM

सेंसेक्स और निफ्टी बृहस्पतिवार को दोपहर तक के कारोबार में नई रिकार्ड ऊंचाईयों पर पहुंच गया है। बंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स 140 अंक उछलकर 41,698.43 अंक पहुंच गया है। वेदांता, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।

मुंबई। विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी रहने से बृहस्पतिवार को दोपहर तक शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गये।दोपहर तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 140 अंक उछलकर 41,698.43 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज और एचडीएफसी बैंक जैसे सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों में खरीदारी का जोर रहा। 

इसे भी पढ़ें: जीएसटी परिषद बैठक: अधिकतर राज्य जीएसटी स्लैब और दर में वृद्धि के खिलाफ

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक आधार वाला सूचकांक निफ्टी भी दोपहर तक 39.60 अंक बढ़कर 12,261.25 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.46 प्रतिशत तक की वृद्धि रही। हीरो मोटो कार्प, टीसीएस, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के शेयरों में भी तेजी रही। इसके विपरीत येस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2.57 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: कैथरीन फ्राउशर बने BMW फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया के CEO

वेदांता, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर 206.40 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर कल तक के सर्वोच्च स्तर 41,558.57 अंक और निफ्टी 56.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 12,221.65 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़