मुद्रास्फीति बढ़ने से शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 71 अंक गिरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2018

मुंबई। औद्योगिक उत्पादन गिरने, मुद्रास्फीति बढ़ने तथा रुपये की नरमी के कारण सोमवार को शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 35 हजार अंक को पार करने बाद 71 अंक गिरकर 34,662.73 अंक पर आ गया। एशियाई बाजारों की नरमी तथा चीन-अमेरिका व्यापार युद्ध ने भी धारणा को कमजोर किया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 70.85 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 34,662.73 अंक पर रहा। यह बढ़त में खुलकर एक समय 35,008.65 अंक पर पहुंच गया था। शुक्रवार को सेंसेक्स 732.43 अंक मजबूत हुआ था। बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरूआती कारोबार में 21.85 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 10,450.65 अंक पर रहा।

 

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 4.3 प्रतिशत पर आ गया। सितंबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 3.77 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इससे शेयर बाजार में बिकवाली देखी गयी। इस बीच रुपया शुरूआती कारोबार में 36 पैसे गिरकर 73.93 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,322 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,287 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे थे। एशियाई बाजारों में शुरूआती कारोबार में जापान का निक्की 1.39 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 1.30 प्रतिशत और ताईवान शेयर बाजार 1.10 प्रतिशत गिर गये। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट स्थिर रहा। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 1.15 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था।

 

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

MI vs KKR मैच के बाद आलोचकों को मिचेल स्टार्क ने लिया आड़े हाथ, खराब इकोनॉमी रेट पर तोड़ी चुप्पी

इस देश में फिर जलेगी कुरान! इस्लामिक देशों में मच गया बवाल