हरे निशान पर खुला आज का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में आया उछाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2020

मुंबई।वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बावजूद एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 182.55 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 182.55 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,614.15 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.30 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,920.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़ गया।

इसे भी पढ़ें: अब 15 दिसंबर को लग सकती है एयर इंडिया बोली, सरकार देगी मूल्यांकन नियमों में राहत

एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 448.62 अंक या 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,431.60 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 110.60 अंक या 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,873.05 अंक रहा था।

प्रमुख खबरें

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी