श्रीनगर हवाई अड्डे पर अलगाववादी नेता नईम खान हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

श्रीनगर। अलगाववादी नेता नईम खान को आज नयी दिल्ली जाते समय श्रीनगर हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान को हवाई अड्डे पर पुलिस की एक टीम ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वह नयी दिल्ली जाने के लिए एक विमान में सवार होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि अलगाववादी नेता को सदर थाना ले जाया गया जहां से उन्हें उनके घर ले जाया जाएगा और फिर नजरबंद रखा जा सकता है।

 

खान पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा गुरुवार को आयोजित पाकिस्तान दिवस समारोह में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली जा रहे थे। पूर्व में पाकिस्तान दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने वाले अन्य अलगाववादी नेताओं को इस समय उनके घरों में नजरबंद या जेल में रखा गया है। सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और शब्बीर अहमद खान सहित अन्य शीर्ष नेताओं को घर में नजरबंद रखा गया है जबकि जेकेएलएफ के अध्यक्ष मोहम्मद यासिन मलिक इस समय श्रीनगर सेन्ट्रल जेल में बंद हैं।

 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी