Manipur में अलग-अलग अभियानों में हथियारों का जखीरा बरामद, 40 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2025

मणिपुर के थौबल और चुराचंदपुर जिलों में अलग-अलग अभियानों के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया और करीब 40 एकड़ में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को थौबल जिले के येरुम चिंग क्षेत्र की तलहटी से सुरक्षाबलों ने आठ आग्नेयास्त्रों के साथ गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए। बरामद हथियारों में तीन सिंगल-बोल्ट एक्शन राइफल, मैगजीन सहित पांच नौ मिमी पिस्तौल, एक हथगोला, तीन आईएनएसएएस मैगजीन, विभिन्न कैलिबर के 40 कारतूस और चार डेटोनेटर शामिल हैं।

एक अन्य अभियान में, मंगलवार को ही चुराचंदपुर जिले के थांगजिंग पहाड़ी शृंखला स्थित मोंगकेन क्षेत्र में मणिपुर पुलिस, वन विभाग और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने करीब 40 एकड़ में अफीम की खेती को नष्ट किया।

प्रमुख खबरें

Numerology Tips: मूलांक 8 वाले 30 के बाद बनते हैं करोड़पति, ये है शनि की विशेष कृपा का कारण

युद्ध की तैयारी में लगे युनूस? बांग्लादेश ने तुर्किए से लिया हथियार, भारत अब करेगा तगड़ा इलाज!

Year Ender 2025: सोना-चांदी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, क्या 2026 में भी कायम रहेगी ये बादशाहत?

10 परमाणु मिसाइल तान दिए, पुतिन के घर पर अटैक के बाद रूस ने उठा लिया बड़ा कदम