अलगाववादियों ने हड़ताल के आह्वान को 20 तक बढ़ाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2016

श्रीनगर। कश्मीर में पिछले 96 दिनों से चल रही अशांति का नेतृत्व कर रहे अलगाववादियों ने 20 अक्तूबर तक बंद के आह्वान को बढ़ा दिया है। वहीं, लोगों ने अपनी सामान्य गतिविधियां बहाल करनी शुरू कर दीं। आगामी हफ्ते के लिए नये विरोध प्रदर्शन कैलेंडर में हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी, नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक और जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक समेत अलगाववादी खेमे ने लोगों से शुक्रवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन की ओर बढ़ने को कहा है।

 

उसने सामाजिक और धार्मिक संगठनों से ट्रांसपोर्टरों की मदद के लिए धन जुटाने के लिए 16 अक्तूबर को ‘घर-घर’ अभियान शुरू करने का भी आह्वान किया। ये ट्रांसपोर्टर मौजूदा हड़ताल की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। यह हड़ताल चौथे महीने में प्रवेश कर गई है। अलगाववादी खेमे ने बुधवार को यहां संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘‘सभी चालकों, कंडक्टरों, ऑटो रिक्शा मालिकों, कैब मालिकों और मेटाडोर मालिकों की मोहल्ला स्तर पर सूची तैयार करें और हरसंभव तरीके से उनकी मदद करें।’’ प्रस्तावित विरोध कैलेंडर में 15 से 20 अक्तूबर के बीच रोजाना शाम को पांच बजे से 14 घंटे की ढील भी शामिल है।

 

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल

Amit Shah ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर