सेरेना विलियम्स ने की फैशन पर बात, टेनिस पर साधी रही चुप्पी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2018

लास वेगास। सेरेना विलियम्स ने लास वेगास में एक कार्यक्रम के दौरान फैशन से जुड़े अपने व्यवसाय और अपने परिवार के बारे में तो बात की लेकिन टेनिस में हाल की घटनाओं पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी। यह 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन लगभग 25 मिनट तक मंच पर रही लेकिन इस दौरान उनसे खेलों में लिंग समानता या फिर न्यूयार्क में यूएस ओपन फाइनल मैच के दौरान चेयर अंपायर के साथ हुई झड़प के बारे में नहीं पूछा गया।

असल में कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को सेरेना से कोई सवाल नहीं पूछने दिया गया। सेरेना ने इससे पहले यूएस ओपन फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका से हारने के बाद कहा था कि मैच रेफरी कार्लोस रामोस के साथ बहस और रैकेट पटकने के लिये उनके साथ पुरूष खिलाड़ियों की तुलना में अधिक कड़ा व्यवहार किया गया था। सेरेना पर बाद में आचार संहिता के उल्लंघन के लिये 17,000 डालर का जुर्माना लगा था।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान