गुजरात विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान पारित हुए सात विधेयक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2018

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा ने मॉनसून सत्र के दूसरे और आखिरी दिन बुधवार को सात विधेयक पारित किए। इनमें से एक विधेयक विधायकों का वेतन बढ़ाने से संबंधित है। इस विधेयक से विधायकों के मौजूदा वेतन 70,727 और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विपक्ष के नेता के मौजूदा वेतन 86,000 में कम से कम 45,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। 

इसके अलावा भादंसं की धारा 379 के कुछ प्रावधानों में संसोधन करने के लिए पिछले महीने जारी अध्यादेश के स्थान पर विधेयक पारित किया गया। इन दो विधेयकों के अलावा गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा (संशोधन) विधेयक, केंद्रीय जीएसटी कानून की 30 धाराओं के संशोधन से जु़ड़ा विधेयक, गुजरात स्वामित्व फ्लैट कानून, 1963 के गुजरात नगरपालिका कानून को संशोधित करने वाला विधेयक, गुजरात बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी विधेयक 2018 भी पारित किया गया। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा