भारत के सात मुक्केबाज एशियाई युवा चैंपियनशिप के फाइनल्स में पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2019

उलानबटोर (मंगोलिया)। भारत के सात मुक्केबाजों - दो पुरूष और पांच महिलाओं - ने शनिवार को यहां एशियाई युवा चैम्पियनशिप के फाइनल्स में प्रवेश किया। पुरूषों में सेलाय सॉय (49 किग्रा) और अंकित नरवाल (60 किग्रा) जीत के साथ खिताबी भिड़ंत में पहुंचे जबकि महिलाओं में नाओरेम चानू (51 किग्रा), विंका (64 किग्रा), सनामाचा चानू (75 किग्रा), पूनम (54 किग्रा) और सुषमा (81 किग्रा) ने फाइनल में जगह सुनिश्चित की। 

इसे भी पढ़ें: खुद की पहचान बनाने के जज्बे ने मंजू रानी को सफल बनाया

अरूधंति चौधरी (69 किग्रा), कोमलप्रीत कौर (81 किग्रा से अधिक) और जैसमीन (57 किग्रा) ने महिला ड्रा में कांस्य पदक से संतोष किये। पुरूष वर्ग में सतेंदर सिंह (91 किग्रा) और अमन (91 किग्रा से अधिक) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेलाय सॉय ने जापान के कुसुके तकामी को जबकि अंकित ने थाईलैंड के ताखुई नोफार्ट को शिकस्त दी। नाओरेम चानू ने चीन की जुआन झाओ, सनामाचा चानू ने चीनी मुक्केबाज को पराजित किया। विंका ने कजाखस्तान की अस्कर बालजान का सफर समाप्त किया जबकि सुषमा ने स्थानीय प्रबल दावेदार बेसेबाएवा माएवा को हराया। पूनम ने भी घरेलू मुक्केबाज जोलजारगल बातूर को मात दी। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान