हरियाणा में कोरोना से सात और लोगों की मौत, 678 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2020

चंडीगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हरियाणा में बुधवार को सात और लोगों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 678 नये मामले सामने आये। नये मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23,306 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में कहा गया है कि फरीदाबाद में सबसे अधिक तीन लोगों की मौत हुयी जबकि भिवानी, पानीपत, नुंह एवं गुड़गांव में एक एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हो गयी। इसमें कहा गया है कि गुड़गांव तथा फरीदाबाद में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या क्रमश: 110 एवं 104 हो गयी है। प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 319 हो गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अभी 5,320 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 17,667 मरीज सफल इलाज के बाद घर जा चुके हैं। इसमें कहा गया है कि संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर बुधवार को 75.80 रही जबकि प्रत्येक 21 दिन में संक्रमण की संख्या दोगुनी हो रही है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से लगी हरियाणा की सीमाएं फिर हो सकती हैं सील, अनिल विज ने दिए संकेत

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये सख्त कदम उठाये जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा, स्थिति के आधार पर अलग अलग राज्यों ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अलग अलग रणनीति बनायी है, जैसे कुछ राज्यों ने दो से तीन दिन के लॉकडाउन की व्यवस्था अपनायी है। पंचकुला में एक कार्यक्रम के इतर खट्टर ने संवाददाताओं को बताया, सबसे अधिक प्रभावित गुड़गांव एवं फरीदाबाद जिलों में हमने दस दिन पहले निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है जहां मामलो की संख्या अधिक थी ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके।

प्रमुख खबरें

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए