दिल्ली से लगी हरियाणा की सीमाएं फिर हो सकती हैं सील, अनिल विज ने दिए संकेत

haryana

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 22,628 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है।

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है और सीमाएं सील कर सकती है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 22,628 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 15,425 मामले एनसीआर में आने वालेगुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर से सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत, 699 नए मामले

म्बाला में संवाददाताओं से बातचीत में विज ने कहा कि प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की दर 75 प्रतिशत है जो बहुत अच्छी है। विज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए पृथक—वास केंद्र की सुविधाओं, डॉक्टरों, दवाइयों आदि की पर्याप्त व्यवस्था है। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन एवं अन्य उपायों की घोषणा करेगी, विज ने उत्तर दिया, ‘‘हरियाणा के हित में जो भी करने की जरूरत होगी, मैं वह सब करूंगा।’’ इससे दो महीने पहले दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विज ने सीमाई जिलों को सील करने का आदेश दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़