इंग्लैंड दौरे से पहले सात और पाकिस्तानी क्रिकेटर मिले कोरोना पॉजिटिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2020

कराची। मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज सहित इंग्लैंड के दौरे के लिए चुने गए पाकिस्तान के सात और क्रिकेटर कोविड-19 के लिए संक्रमित पाए गए हैं जिससे कुल संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 10 हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को यह खुलासा किया। मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों में काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनेन, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान, इमरान खान, हफीज और रियाज शामिल हैं। सोमवार को शादाब खान, हैदर अली और हारिस राऊफ पॉजिटिव पाए गए थे।

इसे भी पढ़ें: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह अच्छी स्थिति नहीं है और ये 10 फिट और युवा खिलाड़ी हैं... अगर ये इन खिलाड़ियों को हो सकता है तो किसी को भी हो सकता है।’’ वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। वसीम ने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे और परीक्षण का एक और दौर 25 जून को होगा। इसके अगले दिन संशोधित टीम घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले महीने होने वाली श्रृंखला के लिए टीम के 28 जून को रवाना होने का कार्यक्रम है। वसीम ने कहा, ‘‘यह चिंता की बात है लेकिन हमें इस समय डरना नहीं चाहिए क्योंकि अभी हमारे पास समय है।’’ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद खिलाड़ी और अधिकारी आराम करेंगे।

प्रमुख खबरें

SEBI ने बीएसई के लिए नियामक शुल्क पर नया निर्देश किया जारी

प्रधानमंत्री Sharif ने Bill Gates को बताया, पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन के लिए कर रहा कड़ी मेहनत

AFI Life Achievement Award| Aquaman अभिनेत्री Nicole Kidman को एएफआई लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार मिला

Odisha: डीएमएफ कोष से 9.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार