अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 7 नए मामले, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2020

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सात और लोग कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 29 पर पहुंच गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये सभी दक्षिण अंडमान जिले के बैंबूफ्लैट क्षेत्र के निवासी हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘नये मामलों में से, छह एक ही परिवार से हैं, और ये सभी कोविड-19 के एक रोगी के संपर्क में आए थे।’’ स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सभी मरीजों का यहां जीबी पंत अस्पताल में इलाज चल रहा है। बैंबूफ्लैट क्षेत्र से बृहस्पतिवार को पांच मामले सामने आए थे। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के कारण अब तक 775 की मौत, कुल 24,506 व्यक्ति हुए संक्रमित: स्वास्थ्य मंत्रालय 

अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते, इस इलाके में 39 वर्षीय पुलिस रेडियो ऑपरेटर कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया था और सभी मामले या तो उनके परिवार के सदस्य हैं या उनसे संबंधित हैं। इस इलाके को अब हॉटस्पॉट (संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया गया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सामने आए कुल मामलों में से 18 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि11 लोग ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam