10 में से 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 67,980.60 करोड़ रुपये की गिरावट आई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2019

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 67,980.60 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इस दौरान, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गयी। पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण (एम कैप) में गिरावट दर्ज की गयी, वहीं एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के एमकैप में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी।

आलोच्य सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 39,400 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,22,671.77 करोड़ रुपये रहा। कोटक महिंद्रा बैंक का एम कैप 8,147.3 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,36,796.56 करोड़ रुपये रहा जबकि आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 6,909.15 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,81,303.97 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी का एम कैप 6,454.28 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,36,040.81 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,669.67 करोड़ रुपये घटकर 3,20,375.12 करोड़ रुपये पर रहा। इसी प्रकार एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,263.71 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,69,336.21 करोड़ रुपये रहा। वहीं, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का एम कैप 1,136.44 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,82,666.64 करोड़ रुपये रहा।

इसे भी पढ़े: ब्रोकर बनने योग्य नहीं हैं मोतीलाल ओसवाल, इंडिया इंफोलाइन: सेबी

वहीं दूसरी तरफ, एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 6,961.83 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,41,633.86 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का एम कैप 6,287.7 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,26,639.17 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 1,694.18 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,24,225.57 करोड़ रुपये रहा। सर्वाधिक बाजार पूंजीकरण वाली शीर्ष दस कंपनियों की रैंकिंग में आरआईएल पहले स्थान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, टीसीएस, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान आता है। बीते सप्ताह सेंसेक्स 62.53 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शुक्रवार को 35,871.48 अंक पर बंद हुआ।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा