मुठभेड़ में सात पाकिस्तानी सैनिक, नौ आतंकवादी मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवादियों के ठिकानों पर की गयी कार्रवाई के बाद देश अशांत पश्चिमोत्तर आदिवासी क्षेत्र में अफगान सीमा पर जबरदस्त मुठभेड़ में शनिवार को सात पाकिस्तानी सैनिक और नौ आतंकवादी मारे गए।

 

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के गरलामाई और स्पेरा कुनार अलगाद इलाकों में हुई। बयान में कहा गया है कि अफगान सीमा पर शनिवार को हुई इस मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सात पाकिस्तानी सैनिक और नौ आतंकवादी मारे गए।

 

बयान में बताया गया है कि आतंकवादी अफगानिस्तान से आए थे और इलाके में छिपे हुए थे। इसमें बताया गया है कि आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान नौ आतंकवादी और सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana