हरियाणा में कोरोना से सात लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा में कोविड-19 से सात और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 389 तक पहुंच गई और संक्रमण के 783 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार चली गई। संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र फरीदाबाद में तीन लोगों की मौत हुई। वहीं सोनीपत, रोहतक, अम्बाला और जींद जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 

इसे भी पढ़ें: ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ 2021 की मेजबानी करेगा हरियाणा

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद जिले से 198 मामले, गुड़गांव से 98, रेवाड़ी से 125, पलवल से 56, सोनीपत और पानीपत से 50-50 मामले, हिसार से 48, पंचकूला से 23, झज्जर से 18, रोहतक से 15 मामले सामने आए हैं। हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 30,538 हो गई। राज्य में 6,495 मरीजों का इलाज चल रहा है और 23,654 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में शनिवार को स्वस्थ होने की दर 77.46 थी जबकि संक्रमण के दोगुने होने की दर 23 दिन है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा