राजीब बनर्जी सहित TMC के कई पूर्व नेताओं ने अमित शाह से की मुलाकात, भाजपा में हुए शामिल

By अंकित सिंह | Jan 30, 2021

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता राजीब बनर्जी, बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल और रथिन चक्रवर्ती केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह से उनके आवास पर आज मुलाकात की. तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी शनिवार को पार्टी के चार अन्य असंतुष्ट नेताओं और एक अभिनेता के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इन नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय मौजूद रहे। आपको बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि ये नेता पश्चिम बंगाल में अमित शाह के दौरे के दौरान भाजपा में शामिल होंगे। लेकिन आज अमित शाह से मुलाकात के बाद यह तो तय हो गया कि यह सभी नेता भाजपा में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि हावड़ा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सभा में यह सभी भाजपा का दामन थामा। घोषाल और डालमिया को हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित किया गया है। नदिया जिले की राणाघाट पश्चिम विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक पार्थसारथी चट्टोपाध्याय और अभिनेता रुद्रनिल घोष भी उनके साथ हैं। 


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी