अमेरिका के दक्षिणी वर्जीनिया में गोलीबारी में कई कानून प्रवर्तन अधिकारी घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2025

अमेरिका के दक्षिणी वर्जीनिया में गोलीबारी में कई कानून प्रवर्तन अधिकारी घायल हुए हैं। अमेरिका के एक सांसद ने यह जानकारी दी। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य जॉन मैकगायर ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि उनकी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं उन अधिकारियों के साथ हैं जिन्हें पिट्सिल्वेनिया काउंटी में गोली लगी है। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों और वीडियो में बड़ी संख्या में पुलिस और आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन खड़े दिखाई दे रहे हैं।

मैकगायर ने लिखा, ‘‘हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और प्रभावित सभी लोगों के प्रति इस कठिन समय में अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।’’ पिट्सिल्वेनिया काउंटी उत्तरी कैरोलाइना के साथ लगती राज्य की दक्षिणी सीमा पर स्थित है।

प्रमुख खबरें

Haryana: नूंह में विवाह समारोह के दौरान नर्तकियों से दुर्व्यवहार करने के बाद हंगामा

Gurugram के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?