सेवा इंटरनेशनल ने कोविड-19 से जूझ रहे भारत की मदद के लिए जुटाए 70 लाख डॉलर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2021

ह्यूस्टन। एक भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संस्था ने कोविड-19 महामारी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए 70 लाख डॉलर (करीब 51 करोड़ रुपये) का चंदा जुटा लिया है। सेवा इंटरनेशनल संस्था द्वारा यह राशि मात्र 10 दिनों में फेसबुक के माध्यम से चलाए अभियान के जरिये जुटाई गई है और दान देने वालों की संख्या 1,01,000 तक पहुंच गई है। भारत की मदद के लिए ‘हेल्प इंडिया डिफीट कोविड-19’ नाम से 25 अप्रैल को अभियान शुरू किया गया था और शुरुआत में पांच लाख डॉलर जुटाने का लक्ष्य था।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया

हालांकि, जमीनी हालात में तेजी से होते बदलाव को देखते हुए सेवा इंटरनेशनल ने चंदा जुटाने के लक्ष्य को तीन बार बढ़ाया। पहले इसे 10 लाख डॉलर, फिर क्रमश: 50 लाख डॉलर और बाद में एक करोड़ डॉलर किया गया। सेवा इंटरनेशनल के अध्यक्ष अरुण कंकानी ने कहा, ‘‘ यह प्रशंसनीय है कि अमेरिकी खुले दिल से भारत की मदद करने के लिए दान कर रहे हैं जो कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौती का सामना कर रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रवादी विचारधारा, ध्येयवादी पत्रकारिता और निस्वार्थ समाजसेवा के जीवंत प्रतीक रहे वरिष्ठ पत्रकार पंडित भगवती धर वाजपेयी

उल्लेखनीय है कि भारत में सेवा इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों को इस हफ्ते 1,466 ऑक्सीजन सांद्रक प्राप्त हुए। सेवा इंटरनेशनल की ब्रिटिश इकाई ने भी 50 ऑक्सीजन सांद्रक भेजे हैं।

प्रमुख खबरें

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती

Poonch Terror Attack Update: पहली बार सामने आए पुंछ के आतंकी, रखा 20 लाख का इनाम

Sri Lanka के जाफना और तमिलनाडु के Nagapattinam के बीच नौका सेवा फिर से शुरू होगी