अभिनेत्री शबाना आज़मी ने इंडियन फिल्म ऑफ मेलबर्न 2023 में तिरंगे की फहराते हुए भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाया

By प्रेस विज्ञप्ति | Aug 14, 2023

सिनेमाई प्रतिभा और सांस्कृतिक महत्व की प्रतीक शबाना आज़मी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती को भारत की समृद्ध विरासत के प्रतीक तिरंगे से रोशन किया। मौका था प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 का, जहां प्रतिष्ठित अभिनेत्री ने तिरंगा फहराया। 


शबाना आज़मी आर.बाल्की की बहुप्रतीक्षित फिल्म घूमर में स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, जिसका फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। जैसे ही मेलबर्न की आकाश रेखा पर तिरंगा फहराया गया, उपस्थित लोगों में देशभक्ति और एकता की साझा भावनाएँ से गूंज उठीं। 

 

इसे भी पढ़ें: IFFM 2023 | अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर अभिनीत फिल्म Ghoomer को IFFM 2023 की ओपनिंग नाइट में स्टैंडिंग ओवेशन मिला


समारोह पर टिप्पणी करते हुए, शबाना आज़मी ने कहा, "भारतीय ध्वज फहराने का यह सम्मान प्राप्त करना, वह ध्वज जिस पर मुझे बहुत गर्व है, वह ध्वज जिस पर आज हम सभी मौजूद हैं और मेलबर्न में गर्व महसूस करते हैं, यह एक ऐसा सम्मान है जिस की मैने कल्पना भी नहीं की थी। मैं दोहराना चाहूंगी कि हम मेलबर्न में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए यहां आए हैं, और मुझे सच में विश्वास है कि कला की कोई सीमा नहीं होती और सिनेमा सामाजिक परिवर्तन का एक साधन हो सकता है।"


इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न 2023 वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की जीवंतता और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना हुआ है और यह महोत्सव 11 अगस्त को शुरू हुआ और 20 अगस्त को समाप्त होगा।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!