शाह महमूद कुरैशी ने की माइक पोम्पिओ से बात, क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा पर हुई चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की ओर से जाहिर की गई चिंताओं के समाधान के लिए पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। कुरैशी ने पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदमों से भी पोम्पिओ को अवगत कराया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सैन्य प्रवक्ता ने कहा, स्ट्राइक और मैच की तुलना एक साथ ना करें

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर गए कुरैशी और पोम्पिओ के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा पर चर्चा हुई। पेरिस स्थित एफएटीएफ ने पिछले साल जून में पाकिस्तान को निगरानी सूची में डाल दिया था ताकि वह आतंकवादी संगठनों को समर्थन मुहैया कराना बंद करे। फरवरी में एफएटीएफ ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा जैसे आतंकवादी संगठनों का वित्तपोषण बंद करने में नाकाम रहने पर पाकिस्तान को ‘ग्रे’ सूची में बनाए रखने का फैसला किया था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी ISI के नए प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद

पाकिस्तान के 10 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले महीने चीन के ग्वांग्झोऊ में एफएटीएफ के एशिया-प्रशांत समूह (एपीजी) की दो दिवसीय बैठक में शिरकत की थी। इस बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने धनशोधन एवं आतंकी वित्तपोषण के खिलाफ पाकिस्तान के प्रयासों का बचाव किया था। बयान के मुताबिक, ‘‘उन्होंने एफएटीएफ की कार्य योजना के अनुरूप पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बात की। इस संदर्भ में उन्होंने उन नियामक तंत्रों का भी प्रमुखता से जिक्र किया जिन्हें धनशोधन एवं आतंकी वित्तपोषण पर लगाम के लिए तैयार किया गया है।’’ कुरैशी ने आतंकवाद से मुकाबले और आर्थिक पुनर्संरचना के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना के अनुरूप पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी पोम्पिओ को जानकारी दी।

प्रमुख खबरें

सलमान के आवास के बाहर गोलीबारी मामला: दो आरोपियों को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

Yogi Adityanath Rally in Sambhal | कांग्रेस अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है, योगी आदित्यनाथ का बयान

Best Anti-Ageing Fruits: चेहरे की झुर्रियों की दूर करेंगे ये 3 फल, दिखेंगी आप जवां

Swati Maliwal ने पूर्वी दिल्ली से AAP के लोकसभा उम्मीदवार के लिए किया प्रचार