Shahabuddin Chuppu बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति चुने गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2023

पूर्व न्यायाधीश और स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू को निर्विरोध देश का 22वां राष्ट्रपति चुना गया है। बांग्लादेश के मुख्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। चौहत्तर वर्षीय चुप्पू राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह लेंगे। समाचार एजेंसी ‘यूएनबी’ के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने रविवार को जमा किए गए उनके नामांकन पत्रों की जांच के बाद अवामी लीग सलाहकार परिषद के सदस्य और पार्टी द्वारा नामित चुप्पू को बांग्लादेश का निर्विरोध निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित किया।

खबर में कहा गया है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति की नियुक्ति पर सोमवार को एक गजट जारी किया गया। बांग्लादेश में सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति पद पर रहने वाले हामिद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा और संविधान के अनुसार वह तीसरा कार्यकाल नहीं रख सकते हैं। अवामी लीग के वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक हामिद पिछले दो चुनावों में बांग्लादेश के राष्ट्रपति चुने गए थे।

उन्होंने 24 अप्रैल, 2018 को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने यूएनबी को बताया कि हामिद ने फोन पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का अभिवादन किया और सोमवार को उनकी सफलता की कामना की। जिला और सत्र न्यायाधीश के पद से अपनी सेवानिवृत्ति के बाद चुप्पू ने स्वतंत्र भ्रष्टाचार विरोधी आयोग के आयुक्तों में से एक के रूप में कार्य किया। बाद में वह राजनीति में शामिल हो गए और अवामी लीग सलाहकार परिषद के सदस्य बने, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और टेक्नोक्रेट शामिल हैं। हालांकि, चुप्पू को राष्ट्र का प्रमुख बनने के लिए पार्टी पद छोड़ना होगा।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या