पाकिस्तान चुनाव में हुई ऐतिहासिक धांधली: शहबाज शरीफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने आज आरोप लगाया कि 25 जुलाई के चुनाव में ऐतिहासिक धांधली हुई लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की गिरफ्तारी और उनका जेल जाना उनकी पार्टी की हार का कारण है।

पीएमएल-एन 82 सीटों के साथ पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली में दूसरे स्थान पर आयी। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 158 सीटों के साथ पहले नंबर पर है।

विपक्ष के तौर पर पार्टी की भावी रणनीति पर चर्चा के लिए बुलायी गयी संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहबाज ने कहा कि पीएमएल-एन ‘परिपक्व राजनीतिक पार्टी’ के रुप में व्यवहार करेगी। डॉन न्यूज की खबर के अनुसार शरीफ के छोटे भाई और पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज ने आरोप लगाया कि 25 जुलाई के चुनाव में ऐतहासिक धांधली हुई।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana