By Kusum | Sep 11, 2023
एशिया कप के श्रीलंका में खेले जाने वाले मुकाबलों में लगातार बारिश ने खलल डाला है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोलंबो में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। लगातार बारिश के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला रविवार को रिजर्व डे के लिए रखा गया। वहीं इस मैच के दौरान पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर गिफ्ट दिया है। जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहीन अफरीदी जसप्रीत बुमराह को गिफ्ट पकड़ाते हुए पिता बनने की मुबारकबाद देते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच हल्की सी बातें होती भी देखी जा सकती हैं। वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि खुशियां फैलान... शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर मुस्कुराहट दी यानी कि उन्हें बधाई दी है।