''जर्सी'' के हिंदी रीमेक में क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगे शाहिद कपूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2019

मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘जर्सी’ के लिए क्रिकेट सीखना आरंभ कर दिया है। ‘जर्सी’ एक तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक है जिसमें शाहिद क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। शाहिद ने कहा कि ‘कबीर सिंह’ के बाद उन्होंने ‘जर्सी’ फिल्म में काम करने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि उन्हें इसकी पटकथा बहुत पसंद आई। उन्होंने एक बयान में कहा कि कबीर सिंह’ के बाद कौन सी फिल्म करनी है यह निर्णय करने में मुझे कुछ समय लगा। लेकिन जैसे ही मैंने ‘जर्सी’ की पटकथा सुनी, मैंने निश्चय कर लिया कि अगली फिल्म यही करूँगा। यह एक बहुत अच्छी, प्रेरक, व्यक्तिगत यात्रा है जिससे मैंने गहराई से जुड़ाव महसूस किया।” 

इसे भी पढ़ें: #MeToo आरोप में फिर फंसे अनु मलिक, सिंगर नेहा भसीन ने बताया ''दरिंदा’

फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में इस महीने के अंत में शुरू होगी। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानौरी करेंगे जिन्होंने ‘जर्सी’ के मूल तेलुगु संस्करण का भी निर्देशन किया था।‘जर्सी’ के निर्माता अल्लू अरविन्द, अमन गिल और दिल राजू हैं। फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला