छत्तीसगढ़ में हमें नुकसान हुआ मगर MP-राजस्थान में सरकार बनेगी: BJP

By अनुराग गुप्ता | Dec 11, 2018

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने पांचों राज्यों के रुझानों पर सवाल खड़ा किया और कहा कि रुझानों से सरकार नहीं बनती है बल्कि नतीजों का इंतजार करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी कांटे की टक्कर है और अभी तक किसी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। अभी नतीजे आने दीजिए सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। दूसरे-तीसरे राउंड से सरकार नहीं बनती है। भले ही अभी कांग्रेस आगे हो गई हो लेकिन हम पीछे नहीं होने वाले।

इसे भी पढ़ें: अति-आत्मविश्वास ले डूबा, भाजपा के हाथ से चला गया छत्तीसगढ़

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमें जरूर नुकसान हुआ है लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमें नुकसान नहीं हुआ है और आगे जब नतीजे आएंगे तो हमारी सरकार बनेगी। आगे कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में काम किया है, यहीं वजह है कि बीमारू राज्य से तरक्की की तरफ बढ़ा है मध्य प्रदेश।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा