By रेनू तिवारी | Dec 19, 2020
बिग बॉस 13 से देशभर में मशहूर हुई पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल एक बार फिर सुर्खियों में है। वैसे तो शहनाज गिल की आजकल सुर्खियों में बने रहने की कुछ वजहें और भी है लेकनि हम पहली वजह आपको बताते हैं। शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 के दौरान सिद्धार्थ के साथ झगड़ा होने पर एक पंजाबी डायलॉग बोला था। उन्होंने बोला था साडा कुत्ता, कु्ता, तुआडा कुत्ता टॉमी! इसका मतलब किसी भी एक चीज को ऊंचे औऱ नीचे नजरिये से देखना। तब लोगों ने शहनाज के इस डायलॉग को काफी पसंद किया था। अब एक साल बाद फिर से शहनाज गिल का ये डायलॉग नये वर्जन में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अपने म्यूजिक के लिए जाने जाने वाले यशराज मुखाते ने रसोड़े में कौन था के बाद शहनाज गिल के साडा कुत्ता कुत्ता वाले डायलॉग को म्यूजिक दिया है। ये गाना काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। ठहाकों के साथ लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
इससे पहले सोशल मीडिया पर यशराज मुखाते का रसोड़े में कौन था वाला वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। यशराज मुखाते वैसे तो एक इंजीनियर हैं लेकिन वह संगीत निर्माता, संगीतकार और सोशल मीडिया व्यक्तित्व भी हैं। उन्हें अपने वायरल पैरोडिकल वीडियो के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने अगस्त 2020 में टेलीविजन सोप साथ निभाना साथिया के रसौड़े में कौन था के लिए रैप बीट्स सेट किया था।