सिद्धार्थ शुक्ला नहीं Bigg Boss 13 की असली विजेता होंगी शहनाज गिल, सलमान ने किया ऐलान?

By रेनू तिवारी | Feb 15, 2020

शहनाज गिल जब बिग बॉस के घर में आयी थी तो वह पंजाब की एक वीडियो मॉडल और सिंगर की पहचान लेकर आयी थी, लेकिन बिग बॉस में एंट्री करने के साथ ही उन्होंने ये साबित कर दिया कि वह बिग बॉस केलव खेलने नहीं बल्कि जीतने आयी है। सलमान खान ने जब बिग बॉस की एंट्री के समय शहनाज गिल को स्टेज पर बुलाया था तो शहनाज ने अपने अंदाज से सलमान खान सहित सबका दिल जीत लिया था। शहनाज एक ऐसी घर की सदस्य बनीं जिनके बिना घर एकदम सूना सा लगता है। शहनाज ने अपने एंटरटेनमेंट अंदाज में बिग बॉस के घर में 20 हफ्ते गुजारे और टॉप 4 में अपनी जगह बनाई। 15 फरवरी की रात में बिग बॉस के विनर का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला होंगे। सिद्धार्थ शुक्ला का बिग बॉस में काफी योगदान रहा है। घर के सभी सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला के केंद्र में ही खेलते रहे। सिद्धार्थ शुक्ला का घर में एग्रैसिव नेचर, कॉमेडी, मजाकिया, झगडेल, रोमांटिक, इमोशनल हर अंदाज देखा गया है। सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता भी घर की बाहरी दुनिया में ज्यादा है। 

इसे भी पढ़ें: क्या Bigg Boss की वोटिंग हैं केवल दिखावा? पहले से ही तय होता है ''कौन बनेगा शो का विजेता''

इन सब के आधार पर सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर माना जा रहा है, लेकिन 20 हफ्ते में घर के टॉप 6 फाइनलिस्ट में शहनाज गिल की जो जर्नी वीडियो दिखाई गयी उससे ये साफ हो गया ही शहनाज गिल ही बिग बॉस के घर की असली विजेता है। नाम किसी का लिया जाए लेकिन बिग बॉस 13 का ये सीजन शहनाज गिल के नाम से जाना जाएगा। वीडियो जर्नी दिखाने से पहले शहनाज गिल को बिग बॉस ने कहा कि ट्रॉफी कोई भी जीते लेकिन जब भी बिग बॉस 13 का जिक्र होगा तो शहनाज गिल का ही नाम लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में भूत आने से पूरे घर में मची अफरा-तफरी, एक को साथ लेकर जाएगा

बिग बॉस के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर शहनाल को सपोर्ट करने वालों की संख्या बढ़ गयी है। बिग बॉस 13 की असली विजेता सोशल मीडिया पर लोग शहनाज गिल को कह रहे हैं। 15 फरवरी को सुबह से ही ट्वीटर पर #RealWinnerShehnaaz का हैशटैग चल रहा है। आप भी देखें कैसे शहनाज गिल को कैसे सपोर्ट कर रहे हैं उनके फैंस।

प्रमुख खबरें

THROWBACK | जब अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर 2018 में एक ही इवेंट में साथ हुए शामिल

बैंकिंग सेक्टर में हुई आज जबरदस्त खरीदारी, Sensex 941 अंक चढ़कर 74,671 पर क्लोज, Nifty भी 22,600 के पार

Delhi में आप-कांग्रेस गठबंधन का श्रेय भी लवली को जाता है : Sanjay Singh

टेस्ट कोच गिलेस्पी ने पाक टीम को दी हिदायत, कहा- वह बनने की कोशिश मत करो जो तुम नहीं हो